46 केंद्रों में आज से आरंभ होगी विवि की मुख्य परीक्षा

अंबिकापुर। संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से आरंभ हो रही है। विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर कोरिया व जशपुर जिले में 46 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। अग्रणी कॉलेजों से केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्रियों का वितरण बुधवार को कर दिया गया। प्रश्न पत्र संबंधित केंद्रों के नजदीकी थानों में सुरक्षित जमा करा दिए गए हैं। कुलपति इमिल लकड़ा व कुलसचिव विनोद एक्का बुधवार को वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। किसी भी केंद्र में अव्यवस्था अथवा परीक्षा संचालन को लेकर शिकायत सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।


संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय से कुल 76 शासकीय व अशासकीय कॉलेज संबद्ध है। इनमें से 46 कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए परीक्षा केंद्र घोषित किया है। तीन पालियों में होने वाली परीक्षा प्रातः सात बजे से आरंभ होगी। पहली पाली में प्रातः सात बजे से 10 बजे तक दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से दो बजे तक तथा अंतिम पाली में शाम तीन बजे से छह बजे तक परीक्षा होगी। पिछले वषोर् के समान इस वर्ष परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसे देखते हुए गोपनीय सामग्रियों का वितरण पहले ही कर दिया गया है। बुधवार को सभी अग्रणी कॉलेजों से गोपनीय सामग्रियों का वितरण परीक्षा केंद्रों के लिए कर दिया गया। प्रबंधन ने इस बार गोपनीय परीक्षा सामग्रियों को नजदीक के थानों में जमा रखने कहा है ताकि परीक्षा आरंभ होने से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र केंद्रों में पहुंच सके। पूर्व के वषोर् में यह शिकायत सामने आती थी कि परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समयावधि तक प्रश्न पत्र केंद्रों में नहीं पहुंच सके हैं। ऐसी परिस्थिति में परीक्षार्थियों द्वारा प्रबंधन पर परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया जाता था, लेकिन इस बार समय सीमा के भीतर प्रश्न पत्र सभी केंद्रों में पहुंच जाने की व्यवस्था की गई है।


 

67 हजार से अधिक परीक्षार्थी


शिक्षा सत्र 2019-20 में संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में 67385 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रवार परीक्षार्थियों की बैठक क्षमता की जानकारी पहले ही मंगा ली गई थी। उसी अनुरूप एक-एक केंद्र में परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। पूर्व के वषोर् में क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र निर्धारित कर दिए जाने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था।


 

सारी तैयारी पूर्ण- कुलपति


संत गहिरागुरु विवि के कुलपति इमिल लकड़ा ने बताया कि मुख्य परीक्षाओं की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। केंद्रों के नजदीक थानों में गोपनीय सामग्रियां रखवाई गई हैं। उड़नदस्ता दलों का गठन कर दिया गया है। उड़नदस्ता दल केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।