आलीराजपुर । बालीपुर सरकार ब्रह्मलीन गजाननजी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव पर शनिवार ो गुरुभक्ति का उल्लास छाया रहा। बालीपुर गुरु भक्त मंडल एवं श्री पंचेश्वर भक्त मंडल द्वारा विशाल शोभायात्रा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई। डीजे और ढोल-ताशे के साथ बाबा गजाननजी महाराज की मूर्ति को लेकर गुरु भक्त चल रहे थे। पीछे बग्घी पर गुरु योगेश्वरजी महाराज भक्तों को आशीर्वाद देते निकले। डीजे पर महिला एवं पुरुष झूमते हुए नजर आए। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से होते हुए नीम चौक, गुप्ता चौक होते हुए झंडा चौक पहुंची। यहां योगेश्वरजी महाराज ने बाबा भोलेनाथ की महाआरती उतारी। पंचेश्वर धाम में भंडारे का आयोजन किया गया। देर रात तक भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। महोत्सव के चलते दिनभर मंदिर में भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। मीडिया प्रभारी निरंजन मेहता ने बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण समाज, राठौर समाज, आदिवासी समाज, माली समाज, प्रजापत समाज, माहेश्वरी समाज, कहार समाज, लोहार समाज, गुप्ता समाज, वाणी समाज सहित अन्य भक्तों का सहयोग रहा।