आदिवासी संस्कृति का विशेष पर्व भगोरिया आंबुआ में आज

आंबुआ। आदिवासी समुदाय में विशेष महत्व रखने वाला इस वर्ष का प्रथम भगोरिया मंगलवार को आम्बुआ में लगेगा। इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई। व्यापारी भी महापर्व को लेकर तैयार हैं। मेला स्थल पर झूले चकरी, बच्चों की रेल, मौत का कुआं आदि कई मनोरंजन के साधनों के साथ ही खेल खिलौने और खाने-पीने की दुकानें सज कर ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं। पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद बनाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा को लेकर अपनी नजर बनाए रखेगी।