आलीराजपुर । नगर पालिका आलीराजपुर द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन फतेह क्लब मैदान पर किया गया। इसमें महिला क्रिके ट, सामूहिक नृत्य व एकल गायन के कार्यक्रम आयोजित कि ए गए। 19 फरवरी को क्रिके ट प्रतियोगिता का आयोजन कि या गया, जिसमें विधायक मुके श पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कि या व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कि या गया। महिला क्रिके ट टीम में महिला बाल विकास विभाग व राजपूत क्वींस ने सहभागिता की। महिला बाल विकास विभाग की टीम विजेता रही, इन्हें 5 हजार 100 रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम राजपूत क्वींस को 3 हजार 100 रुपए व ट्रॉफी दी गई। क्रिके ट प्रतियोगिता के आयोजन में जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सामूहिक नृत्यु कार्यक्रम में कु ल पांच ग्रुप क्रमशः पोरवाल ग्रुप, नवचेतना ग्रुप, डबल्यूसीडी ग्रुप-ए, के शवनगर ग्रुप, डबल्यूसीडी ग्रुप-बी द्वारा सहभागिता की गई, जिसमें पोरवाल ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा, जिसे 5 हजार 100 रुपए व ट्रॉफी दी गई। एकल गायन में 12 प्रतियोगियों ने सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान पर कविता तंवर रही, जिन्हें 1100 रुपए व ट्राफी, द्वितीय स्थान पर रेह ऋतु सोलंकी को 701 रुपए व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर हेतल चंदेल को 501 रुपए व ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम का समापन 20 फरवरी को शाम 6 बजे क्लब में हुआ। निर्णायक की भूमिका में जिला खेल अधिकारी निनामा और सविता गामड़ रही। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण नपा अध्यक्ष पटेल द्वारा कि या गया। आनंद उत्सव में सहभागिता करने वाले सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कि ए गए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, आरआई नपा पुरुषोत्तम विश्नोई व शहर के रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तंवर ने किया।
आनंद उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा