आश्रम में मिली बेहतर व्यवस्थाएं की सराहना

आलीराजपुर । विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विधायक मुके श पटेल ने ग्राम अट्ठा के कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण कि या। 50 सीटर कन्या आश्रम में छात्राओं के लिए विशेष सुविधाएं देखकर विधायक पटेल ने आश्रम अधीक्षक व स्टॉफ के कार्यों की सराहना की। आश्रम के प्रत्येक कक्ष में सुव्यवस्थित साफ-सफाई नजर आई। दीवारों पर विभिन्न प्रकार की आकर्षक पेंटिग उके री हुई थी। छात्राओं के कक्षों को वीआईपी रूप दिया हुआ था। भोजन शाला में बेहतर व्यवस्था पाई गई। उन्होंने आश्रम को आदर्श आश्रम की संज्ञा देते हुए अन्य आश्रम अधीक्षकों से भी यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आश्रम व छात्रावासों में बेहतर व्यवस्था करने की बात कही। इससे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के छात्रावास और आश्रम आदर्श रुप धारण कर सकें और विद्यार्थी बेहतर परिवेश व वातावरण में अध्यापन कर सकें ।