अंधविश्वास से दूर रहें, शराब का सेवन ना करें

छकतला । समीपस्थ ग्राम चिखली में आदिवासी जनचेतना बैठक का आयोजन हुआ। इसमें समाज के उत्थान सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें चिखली गेंदा, आमला, मुंडला, अकलघरा कोसरिया, छोटी वनखड़, बड़ी वनखड़, बुरमा, चिंकी उमरी आदि गांव के पटेल एवं नागरिक उपस्थित हुए। जन चेतना की बैठक को शमशेर सिंह पटेल कु ंडवाट, नरेंद्र सरपंच चिखली, देवेंद्र सरपंच मुंडला, वधेश सिंह पटेल ग्राम जामली, रुमाल पूर्व सरपंच सहित अन्य वरिष्ठों ने संबोधित कि या। इस दौरान अंधविश्वास से दूर रहने, शराब का सेवन ना करने, विवाह तथा मृत्यु भोज में व्यर्थ के खर्च से बचने, रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने सहित अन्य सामाजिक कु प्रथाओं को बंद करने पर चर्चा की गई। इस संबंध में उपस्थितजनों को संकल्प भी दिलाया गया। प्रकृति के बिगड़ते संतुलन को ध्यान में रखते हुए पौरोपण कर वृक्ष की रक्षा करने, पेड़ नहीं काटने, देशी खाद का कृषि में उपयोग करने सहित अन्य निर्णय भी लिए गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ ले सकें । बच्चों को स्कू ल अनिवार्य रूप से भेजें। संविधान की रक्षा का संकल्प भी हम सभी को लेना चाहिए।