आलीराजपुर । स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा श्री सर्वेश्वर धाम स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर का 40वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। भगवान भोलेनाथ व मातारानी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। भजन-कीर्तन उपरांत आरती कर प्रसादी वितरित की गई। रात में शिव भजन मंडल और शक्ति भजन मंडल के सदस्यों द्वारा भजनों व गरबों की प्रस्तुति दी गई। असाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेशसिंह राठौर एडवोके ट व शिव भजन मंडल अध्यक्ष उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि जिले में अन्नपूर्णा माताजी का एक ही मंदिर स्थित है, इसलिए भक्त मातारानी के दर्शन के लिए नगर के अलावा आस-पास के क्षेत्र से भी दर्शन के लिए आए। मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के शिखर पर भगवान नटराज की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके पूर्व मंदिर परिसर में मंदिर समिति के तत्वावधान में सरस्वती प्रतिमा के पूजन के साथ वाचनालय का भी शुभारंभ कि या गया। समिति के संरक्षक रमणसिंह सोलंकी व अध्यक्ष सतीश भाटी ने अपने उद्बोधन में भक्तों से प्रतिदिन मंदिर में सहभागिता करने का आह्वान किया और विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से सत्संग का लाभ लेने का अनुरोध कि या। अंजना चौहान व साधना चौहान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वक्ता बीएस चौहान ने मां सरस्वती के अवतरण और पूजन के महत्व को बताया। समाज उपाध्यक्ष मानेंद्रसिंह गेहलोत, नटवरसिंह सिसौदिया, नरेंद्रसिंह तंवर, गजेंद्रसिंह राठौर, अशोकसिंह सोलंकी ने भी विचार व्यक्त कि ए। मंगल तिलक से स्वागत वीरेंद्रसिंह वाघेला ने कि या। कार्यक्रम का संचालन दीपक गेहलोत ने कि या। आभार दीपकसिंह सिसौदिया ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजजन सहित सभी श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।
अन्नपूर्णा माता मंदिर का 40वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया