अति कु पोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें

आलीराजपुर । आयुष विभाग का अमला जिले में अति कु पोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें। जिले के समस्त एनआरसी सेंटर के साथ-साथ विभाग की डिस्पेंसरी और अन्य ग्रामों में कु पोषण मुक्ति के लिए विभाग सेवाएं प्रदान करें।


यह निर्देश कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जारी कि ए। उन्होंने कहा कि माताओं को बच्चों की मालिश और स्वास्थ्य देखभाल व पोषण आहार संबंधित जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने विभाग की डिस्पेंसरी वार प्रगति और कार्यों की समीक्षा की। कहा कि कु पोषित बच्चों की मालिश और अन्य स्वास्थ्य संबंधित कि ए जाने वाले प्रयासों की जानकारी संधारित की जाए। आयुष विभाग की सेवाओं से कु पोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार संबंधित बदलाव का मूल्यांकन कि या जाए। बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयनसिंह वास्कले, डीपीओ आईसीडीएस रतनसिंह गुडिया सहित आयुष विभाग के चिकि त्सक एवं अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।