छकतला । बाल विवाह और तंबाकू सेवन पर रोक लगाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को बढ़ावा दें। धार्मिक और राजनीतिक भेदभाव को भूलकर सामाजिक समरसता को कायम करें। व्यसन का पूरी तरह से त्याग करें।
यह बात ग्राम वाकनेर में सामाजिक जनचेतना बैठक में वक्ताओं ने कही। बैठक में 10 गांवों के पटेल, सरपंच सहित ग्रामीण शामिल हुए। पूूर्व जनपद अध्यक्ष शमशेरसिंह पटेल ग्राम कुंडवाट, कांतिलाल पटेल दूधवी, भीम सिंह पटेल वाकानेर, साईं सिंह पटेल चिलवट, दिलीप पटेल मथवाड़, पूनिया पटेला आकड़िया, शिवजी पटेल सकरजा, रुबान पटेल खूंदी, सूरसिंह सरपंच ग्राम पंचायत वाकनेर, नेवाजी भाई पूर्व सरपंच आदि उपस्थित थे। सभी ने एक-दूसरे के सुझाव सुने और समाज में अंधविश्वास, कु रीति, व्यर्थ के खर्च को बंद करने, नशामुक्ति, जैविक खेती को अपनाने सहित पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पूर्व जनपद अध्यक्ष पटेल ने बताया कि बैठकों के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने का प्रयास कि या जा रहा है, ताकि आदिवासी समाज तरक्की कर सके । बैठकों में इसे लेकर समझाइश दी जा रही है।