भगोरिया और होली को देखते हुए दुकानों पर जांच

आंबुआ । भगोरिया व होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए आंबुआ क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक दुबे के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच की गई। इस दौरान अमानक खाद्य सामग्री और एक्सपायर शीतल पेय नष्ट कराया गया।


दल में राजस्व, खाद्य व औषधि विभाग एवं पुलिस विभाग शामिल था। 200 लीटर से अधिक कोल्डड्रिंक्स व लगभग 50 कि लोग्राम से अधिक खाद्य पदार्थों को जब्त कि या गया। सभी खाद्य पदार्थो की विनिष्टिकरण की कार्रवाई थाना परिसर में गड्ढा खोदकर की गई। उधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरेंद्र जादौन ने विभिन्न दुकानों से जांच के लिए नमूने भी लिए। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अगर उक्त नमूने अमानक पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। इस दौरान राजस्व विभाग के संजय वसुनिया, जितेंद्र डुडवे, रघु जमरा व आम्बुआ थाने का स्टाफ मौजूद रहा।