भगोरिया मेले की कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

आलीराजपुर । भगोरिया पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्टर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट में हुआ। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में भगोरिया पर्व का आयोजन पूरे जिले में होने वाला है। पर्यटकों को कि सी तरह से परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। हर भगोरिया मेले में शौचालय, पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिश्चित करें। वालपुर भगोरिया में पर्यटकों की संख्या काफी अधिक होती है, इसलिए जगह का चयन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए ग्रामीणों से चर्चा की जाए। आवागमन सुचारु रखने के लिए बाहर से आए वाहन को गांव की सीमा से दूर ही पार्क कराएं। भगोरिया मेले की सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाए।


 

कलेक्टर गुप्ता ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दो या तीन दिन में भगोरिया मेले लगने वाले स्थान का चयन कर मुख्यालय को अवगत कराएं। कहा कि भगोरिया पर्व में लगने वाले झूले की जांच टेक्निकल अधिकारी या कर्मचारियों से करवाने के बाद ही भगोरिया स्थल पर इन्हें लगने दिया जाए। भगोरिया में आने वाले वीआईपी गेस्ट को रुकवाने के लिए अलग से टेंट लगाने को भी कहा।


 

अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करें


गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कि सी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ना नहीं चाहिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस दल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को इसे लेकर चेतावनी जारी की जाए। यातायात व्यवस्था के लिए बेहतर प्रबंध कि ए जाएं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजय मंडलोई, अखिल राठौड़, कि रण आंजना सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।