भजनाश्रम भवन में सात नए कमरों का लोकार्पण

अंबिकापुर । ब्रह्म रोड स्थित राम मंदिर भजनाश्रम भवन में नवनिर्मित सात सुसज्जित कमरों का लोकार्पण अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन को सामाजिक और धर्मार्थ के लिए समाज को प्रदान कर बेहद खुशी हो रही है। इस पुनीत कार्य के लिए अग्रवाल समाज बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि समाज को निरंतर नई ऊंचाई में ले जाने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा और इसके लिए मैं समाज के साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजय गोयल, विनोद अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, श्रीनिवास केडिया, राजू अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजू गोयल, घनश्याम गर्ग, युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ गर्ग, दीपक सिंघानिया, शिवम अग्रवाल, मोहित जिंदल, रवि जालान एवं समाज के लोग उपस्थित थे।