चौराहा चौड़ा करने के लिए 100 साल पुराना पेड़ गिराया

आलीराजपुर । शहर के प्रमुख सिनेमा चौराहे को चौड़ा करने के लिए यहां 100 साल पुराने पीपल के पेड़ को गिराया गया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग कार्यालय की बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी गई है। इससे अब आलीराजपुर से कु क्षी की ओर जाने वाले वाहन आसानी से टर्न ले सकें गे।


नेशनल हाईवे खंडवा-वडोदरा मार्ग पर स्थित यह चौराहा शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन इसी चौराहे से शहर के भीतर प्रवेश करते हैं। दिनभर यहां भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। साथ ही इंदौर सहित अन्य प्रमुख शहरों को जाने वाली बसें भी यहीं से गुजरती हैं। चौराहे के कॉर्नर पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय की दीवार और यहां स्थित पेड़ के कारण आलीराजपुर से कु क्षी की ओर जाने वाले वाहनों को टर्न लेने में परेशानी आ रही थी। इसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने इसे हटाने का फै सला लिया। बीते दिनों करीब 100 साल पुराने पीपल के पेड़ को हटा दिया गया। अब लोक निर्माण विभाग कार्यालय की बाउंड्रीवॉल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है। इससे चौराहा चौड़ा नजर आने लगा है। अब यहां से वाहनों की आवाजाही में परेशानी नहीं होगी।


 

ठंडे बस्ते में बायपास निर्माण की योजना


नेशनल हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही और लगातार सामने आ रहे हादसों को देखते हुए बायपास निर्माण की योजना बनाई गई थी। इसमें प्रावधान कि या गया था कि हाईवे से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश ना कर बाहर से ही गुजरात की ओर निकल जाएं। इससे शहर में यातायात की समस्या तो हल होगी ही, हादसों पर भी लगाम लगेगी। हालांकि इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बाद में बायपास के रूप में एक रिंग बनाने का प्रस्ताव भी लोक निर्माण विभाग ने तैयार कि या। हालांकि अब तक इसे शासन से मंजूरी नहीं मिल पाई है। बता दें कि बायपास निर्माण शहर के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। लोग लंबे समय से इसकी मांग उठाते रहे हैं। हालांकि ना तो अफसर और ना ही जनप्रतिनिधि इस दिशा में गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों नगर विकास की बैठक में भी एजेंडे में बायपास निर्माण के मसले को शामिल कि या गया था, मगर जिम्मेदारों ने इसे लेकर कोई चर्चा नहीं की।