ध्यान रहे सरकारी जमीन पर ही हो शासकीय निर्माण

आलीराजपुर । ध्यान रहे कि जिले में सरकारी जमीन पर ही शासकीय निर्माण कार्य प्रारंभ कि या जाए। अगर निजी जमीन लेने की जरूरत हो तो पहले नियमानुसार अधिग्रहण करें ताकि बाद में विवाद की स्थिति ना बने। मप्र सड़क विकास निगम आलीराजपुर में बायपास निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें।


यह निर्देश कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने यहां निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न एजेंसियों के अफसरों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त स्वीकृत निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कि या जाए। अधूरे निर्माण कार्यों को हर हाल में पूर्ण कराकर सीसी जारी कराई जाए। जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मेढ़ बंधान और वर्मी कंपोस्ट प्लांट के लिए निर्माण की योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उक्त कार्य को मार्च अंत तक पूर्ण कराया जाए।


 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नदी पुनर्जीवन अभियान के कार्य को भी प्राथमिकता से कराया जाए। इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। बैठक में अनुपस्थिति पर उदयगढ एईओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित एईओ, एपीओ और अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके मालवीय, ईई आरईएस, डीपीओ आईसीडीएस, ईई पीआईयू, ईई पीडब्ल्यूडी, ईई जल संसाधन, समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित थे।