डिमांड राशि जमा करने हेतु निर्देश जारी

अंबिकापुर । जिला कोषालय अधिकारी किशोर ताम्रकार ने बताया कि जिले के विभिन्न आहरण एवं संवितरण कार्यालयों द्वारा स्रोत पर कर कटोती फायलिंग विवरण में विसंगति के कारण डिमांड एराइज की स्थिति उत्पन्न हुई है। अपर आयुक्त टीडीएस के द्वारा सरगुजा जिले के अंतर्गत शामिल डीडीओ की सूची उपलब्ध कराते हुए डिमांड की राशि जमा किए जाने हेतु संबंधित कार्यालयों को निर्देशित किया गया है। विस्तृत जानकारी जिला कोषालय के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।