आलीराजपुर। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर एक गांव में स्थित मकान में अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है। दल ने यहां तैयार शराब सहित अवैध रूप से शराब बनाने की सामान जब्त किया है। बॉटलिंग के लिए मशीन भी मिली, जबकि एक आरओ वाटर का प्लांट भी लगा था। विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कारखाने को सील कर दिया है। एक आरोपित के खिलाफ के स दर्ज कि या गया है।
जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि विभाग को इंदरसिंह की चौकी के होलीपुरा फलिया में एक मकान में अवैध शराब का कारखाना चलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर संयुक्त दल ने दबिश दी। फलिया में आरोपित मंजरिया के रहवासी मकान में छापा मारा गया। यहां 680 लीटर स्प्रिट, व्हीस्की की 225 बनी हुई पेटियां (मात्रा 2025 बल्क लीटर), प्लास्टिक की 18 बोरियों में ढक्कन, 01 रिम होलोग्राम, 15 बोरियों में गत्ते, ह्विस्की ब्रांड के लेबल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 01 ढक्कन सील करने की ऑटोमैटिक मशीन, एक आरओ वाटर प्लांट, एक सॉफ्टनर मशीन, होलोग्राम का एक बंडल, 200 लीटर क्षमता के 22 बड़े खाली, पानी की 02 टंकि यां एवं शराब बनाने की अन्य सामग्री पाई गई। मामले में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये है। कार्रवाई संभागीय उड़नदस्ता इंदौर, जिला धार, जिला खरगोन, जिला आलीराजपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
लगातार बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की जब्ती
प्रदेश सरकार द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाए जाने के बाद आबकारी विभाग की टीम जिले में लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले तीन बड़ी कार्रवाई में 1 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। करीब तीन माह पहले आलीराजपुर में भी सिनेमा चौराहे के पास एक अवैध शराब को कारखाने को पकड़ा था। वहीं हरियाणा से गुजरात खपाने के लिए ले जाई जा रही करीब 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई थी। हालांकि जानकार बताते हैं कि इसके बाद भी जिले में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है।