अंबिकापुर । धौरपुर थाना क्षेत्र के चंगोरी ग्राम में स्थित क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड वाहनों को निकालने के एवज में रुपये की उगाही करने के विवाद में तीन युवकों ने लाठी-डंडे से वहां मौजूद सुपरवाइजर सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया। हमले के बाद किसी तरह क्रशर प्लांट के मालिक नित्यानंद सिंह व कर्मचारी जान बचाकर भागे। क्रशर प्लांट के सुपरवाइजर हरिश्चंद्र कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो मार्च की रात तीन वाहनों में चंगोरी क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर केपी प्लांट भेजा रहा था। इसी दौरान ग्राम पड़सीली पारा के पास गांव के ही संजय पांडे, राजू पांडे व संजय पांडे का भतीजा पहुंचे और उन्होंने तीनों वाहनों को रोक दिया। युवकों ने प्रत्येक गाड़ी के लिए एक-एक हजार रुपये देने की मांग की। सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी अपने मालिक नित्यानंद सिंह को दी थी। इस बीच युवक लगातार कर्मचारियों से गालीगलौज करते रहे। अचानक संजय पांडे ने सुपरवाइजर के सिर में डंडे से वार कर दिया। राजू पांडे और भतीजा भी उससे मारपीट करते रहे। इसी दौरान क्रशर मालिक अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर वहां पहुंचे। वे जैसे ही गाड़ी से उतरे तीनों ने उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह क्रशर मालिक व अन्य अपनी गाड़ी में बैठकर भागने में सफल हुए। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरूद्घ धारा 294, 506बी, 323, 341, 384, 34 का अपराध दर्ज किया है।
गिट्टी लोड वाहनों को रोककर कर रहे थे एक-एक हजार की मांग