ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन

आलीराजपुर। सोंडवा विकासखंड की ग्राम पंचायत अट्ठा के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले भवन का भूमिपूजन विधायक मुके श पटेल ने ग्रामीणों से विधि विधान से पूजा अर्चना कर करवाया। इस दौरान उन्होंने भवन को मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाला बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने 1 अरब 87 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आलीराजपुर मथवाड मार्ग, मधुपल्लवी में विद्युत ग्रिड, नर्मदा का पानी घर-घर पहुंचाने, कि सान ऋण माफी योजना, मदद योजना के तहत दिए जाने वाले राशन, वृद्धावस्था पेंशन, पंचायतों को दिए जाने वाले बर्तन सहित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता राजेंद्र टवली और मोहन भाई ने भी संबोधित कि या। कार्यक्रम के दौराना ग्राम के 20 से अधिक बुजुर्गों का शॉल, श्रीफल और पुष्पहार भेंटकर सम्मान कि या गया।