लखनपुर । लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ने बजट को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षाकर्मियों के सविलियान के लिए जो वादा किया गया था, उसे कम समय में ही सरकार ने पूरा कर दिखाया है। जुलाई से प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों को नियमित कर दिया जाएगा। इस बजट में सिंचाई, कृषि, शिक्षा, खेल को बढ़ाने के लिए अनेक प्रावधान है। छात्रों के हित में सरकार ने कन्या छात्रावास, नए आडिटोरियम, नौ पालीटेक्निक कालेज, तीन इंजीनियरिंग कालेज के साथ ही महाविद्यालय देकर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की घोषणा की है। नरवा, गरवा, घुरवा, बारी को विकसित करने से किसानों की आर्थिक हालत में सुधार के साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं के उच्च शिक्षा के लिए अच्छी शुरुवात की गई है।
जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ने बजट को बताया जन हितकारी