खुद को नेताजी का पीएसओ बताकर सोनोग्राफी के कर्मचारी को धमकाया

अंबिकापुर। खुद को नेताजी का पीएसओ बताकर एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में स्थित सोनोग्राफी के कर्मचारी के साथ गालीगलौज कर मारपीट की नीयत से कालर पकड़ लिया। सोनोग्राफी के कर्मचारी गामा प्रसाद प्रजापति ने इसकी जानकारी लिखित में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को दी है, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। घटना तीन मार्च को दिन में लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। रोजाना की भांति यहां सोनोग्राफी के लिए नंबर लगाकर महिलाएं अपनी पारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच लगभग दस बजे पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद को नेताजी का पीएसओ बताते हुए उसे पर्ची देकर तत्काल नंबर लगाने के लिए कहा, इस पर गामा नामक कर्मचारी ने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा था, जिससे उसकी भौहें तन गई और वह उक्त कर्मचारी को बाहर निकलने कहा। जैसे ही कर्मचारी बाहर निकला विवाद की स्थिति बन गई और मेरे को पहचानते नहीं हो कहते हुए वह उसका कालर पकड़ लिया। इसके बाद सोनोग्राफी में अवरोध की स्थिति बन गई थी।