मामूली विवाद में युवक ने पिता पर चढ़ा दी पिकअप, हो गई मौत

रामानुजगंज । मामूली विवाद में एक युवक ने अपने पिता पर पिकअप चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसडीओपी नितेश गौतम ने बताया कि रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर निवासी 24 वर्षीय महात्मा यादव की बहन अनिता यादव अपने पति के साथ मायके में ही रहती है। पिछले दिनों उनके घर की बाड़ी में लगे साल के पेड़ के सूख जाने पर उसे काटकर कुछ लकड़ी वह अपने घर में रख ली थी। उसका भाई महात्मा जब घर पर आया तो उसे इसका पता चला। उसने पिता जंगाली यादव से इस संबंध में जब पूछा तो उसने बताया कि कुछ लकड़ी उसकी बहन अपने घर ले गई है। इसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच जमकर विवाद हुआ। नाराज बेटे ने घर के सामने खड़ी पिकअप अपने पिता पर चढ़ा दी। वाहन की टक्कर से उसके पिता के सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं। आहत पिता को लेकर बहन इलाज हेतु झारखंड राज्य के रांची गई और इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने महात्मा यादव के विरुद्ध धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।