अंबिकापुर । होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से 400 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब मध्य प्रदेश से लाकर इलाके में खपाने की योजना थी। आबकारी विभाग ने सूचना पर अमगांव निवासी संजय कुजूर के कब्जे से केशवनगर नाला के पास से दो सफेद रंग की बोरियों में मध्य प्रदेश की लेबल लगी 250 पाव गोवा व्हिस्की मात्रा 45 लीटर जब्त की। एक अन्य मामले में प्रतापपुर निवासी संजय कुमार यादव के कब्जे से कन्या परिसर मोड़ पर 150 पाव मध्य प्रदेश की लेबल लगी गोवा व्हिस्की जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत 32 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपितों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) 36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया।
बलरामपुर के सरगना की तलाश
आरोपितों से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि बलरामपुर जिले के तेतरडीह निवासी एक व्यक्ति के द्वारा दोनों को माल दिया जाता है। आबकारी विभाग उसकीतलाश कर रही है। पहले की भी अवैध बिक्री की घटनाओं में उसका नाम सामने आया है। एमपी की शराब बिक्री का मुख्य सरगना यही शख्स बताया जा रहा है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता सहित आरक्षक रामखेलावन गुप्ता, जयप्रकाश चौबे, गिरजा शंकर शुक्ला, रमेश दुबे, अनिल गुप्ता, श्याम सुंदर पैकरा, कमलेश्वर राजवाड़े, धर्मजीत शर्मा, जयनंदन राजवाड़े, ज्योति मिंज शामिल थे।