आलीराजपुर। सोरवा थाना क्षेत्र में दो माह पहले महिला को करंट लगा था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकि त्सक ने इंदौर ले जाने को कहा, लेकिन परिजन उसे घर ले गए तथा झाड़फूंक कराने लगे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम शाबड़ी पति गजिया (38) निवासी ग्राम के ल है। उसके पति की सूचना पर मर्ग कायम कि या गया है।
महिला को दो माह पहले करंट लगा, करते रहे झाड़फू ंक, मौत