मिर्गी आने से चूल्हे की आग में गिरी किशोरी

अंबिकापुर । खाना बनाते समय आए मिर्गी के दौरे से किशोरी आग में गिरकर झुलस गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। 13 वर्षीय किशोरी शम्मा के पिता इलियास ने बताया कि उनकी पुत्री बुधवार की सुबह चूल्हा जलाकर खाना बना रही थी। इसी बीच उसे मिर्गी का झटका आया और वह आग में गिर गई। शोर सुनकर जब वे मौके में पहुंचे तो लड़की के कपड़े में आग पकड़ लिया था।