चंद्रशेखर आजादनगर । शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजादनगर (भाबरा) में कार्यशाला के लिए महाविद्यालय प्राचार्य एसएस डोडवे की अध्यक्षता में बैठक हुई। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक दिवसीय कार्यशाला होना है। नैक मूल्यांकन पर आधारित कार्यशाला 22 मार्च को होगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा व शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से डॉ. रूपेश शुक्ला द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। तैयारी के लिए बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कि या गया। मानसिंह डोडवा, शुभम चौहान, डॉ. रेशम बघेल, कमलेश गणावा, संदीप बामनिया, विजय कु मार अलावे, नवनीत सांकला, दिलीप गरवाल, भारत भूषण मेवार, बीएल भूरा, नीलेश परमार, सिंगदार सिंह कनौज, रोशनी भंवर, कविता छीपा आदि को शामिल कि या गया है।
नैक मूल्यांकन कार्यशाला की तैयारी के लिए बैठक