ऑनलाइन बिकेंगे स्वयं सहायता समूह के उत्पाद

आलीराजपुर । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में महिलाओं की आजीविका के लिए गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बहुत से उत्पाद बनाए जा रहे, किंतु इन्हें बेचने के लिए कोई मार्केटिंग लिंक नहीं होने के कारण नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा फ्लिपकार्ट से एमओयू साइन किया गया। इन उत्पादों को फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 23 फरवरी को इंदौर में दिया गया। इसमें भारत सरकार से सामाजिक संस्थागत विकास विशेषज्ञ दीप्ति जैन व स्टेट मिशन मैनेजर उर्वशी कालरा उपस्थित थे। फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उत्पादों को बेचने के लिए जानकारी सदस्यों को दी गई। इस दौरान नगर पालिका आलीराजपुर से सिटी मैनेजर रामस्वरूप साहू, सामुदायिक संगठक सुनीता बघेल व अशरफी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हसीना असरफ अली, राधे-राधे स्वयं सहायता समूह की सदस्य दुर्गा पति घनश्याम, गजानंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता अजनार व निकाय के विभिन्न समूह के सदस्य अपने उत्पाद के साथ उपस्थित रहे।