आलीराजपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने वाली हैं। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने आचार संहिता जारी की है। इसके अनुसार अगर परीक्षा कें द्र के अंदर कि सी परीक्षार्थी के पास बंद मोबाइल भी पाया गया तो नकल का के स बनाया जाएगा। कें द्राध्यक्ष, सहायक कें द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित अन्य शिक्षकों को भी पेपर का बंडल खुलने से पहले अपना मोबाइल लॉकर में जमा कराना होगा। ये मोबाइल परीक्षा होने के बाद ही बाहर निकाले जाएंगे।
जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। बोर्ड ने इस बार जिलेभर में 30 परीक्षा कें द्र बनाए हैं। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इनमें से 6 कें द्र संवेदनशील हैं। इस बार कक्षा 10वीं में 8138 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 6596 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में 30 कें द्र बना दिए गए हैं। सभी कें द्रों पर अमले की ड्यूटी भी लगा दी गई है। संवेदनशील कें द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कि या जाएगा। बता दें कि गत वर्ष जिले में कक्षा 10वीं का परिणाम 69 फीसद और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 68 प्रतिशत रहा था।
कॉपी पहले मिलेगी और पर्चा बाद में
जारी नियमावली के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तरपुस्तिका दे दी जाएगी, ताकि वे आवश्यक जानकारी इसमें दर्ज कर सकें । परीक्षा से 5 मिनट पहले पर्चा मिलेगा।
ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षकों का बीमा
एमपी बोर्ड ने परीक्षा में ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षकों का बीमा भी कराया है। जानकारी अनुसार प्रदेशभर में 50 हजार शिक्षक बोर्ड एक्जाम में ड्यूटी देंगे। परीक्षा अवधि के दौरान इन सभी का बीमा रहेगा।
प्रवेश पत्र काफी नहीं, उपस्थिति पत्रक से भी होगा मिलान
बोर्ड के अनुसार विद्यार्थी निर्धारित प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकें गे। हालांकि इतना काफी नहीं होगा। यहां कें द्राध्यक्ष बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए उपस्थिति पत्रक से विद्यार्थी का मिलान करेंगे। उपस्थिति पत्रक में हर विद्यार्थी का फोटो भी चस्पा रहेगा। अगर कि सी विद्यार्थी की जानकारी का मिलान उपस्थिति पत्रक से नहीं होता है तो उसे परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।
यह है परीक्षा कार्यक्रम
2 मार्च से 31 मार्च तक होगी कक्षा 12वीं की परीक्षा।
3 से 27 मार्च तक होगी कक्षा 10वीं की परीक्षा।
टिप्स पर एक नजर
बोरखड़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र मालवीय ने बच्चों को टिप्स दिए।
विद्यार्थी परीक्षा को लेकर बिल्कु ल भी तनाव ना पालें। तैयारी पर ध्यान दें।
ब्लू प्रिंट से परीक्षा की तैयारी करें।
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को जरुर हल करने का अभ्यास करें।
जिन पाठों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, उन पर फोकस जरुर करें।
पाइंट बनाकर उत्तर लिखें।
- सबसे जरुरी है सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना।