अंबिकापुर । पश्चिमी विक्षोभ की एक बार फिर से सक्रिय होने से अगले तीन से चार दिनों तक सरगुजा संभाग का मौसम प्रभावित रहेगा। इसके असर से कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इससे पूर्व मंगलवार को अंबिकापुर सहित आसपास के दूसरे जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरे थे। शहर में करीब दो मिलीमीटर बारिश हुई थी।
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि चार से सात मार्च तक उत्तर भारत के कई इलाकों में प्रभाव डालने के बाद पश्चिमी विक्षोभ छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वी भारत की ओर बढ़ जाएगा। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के असर से दक्षिण राजस्थान के ऊपर चक्रवात बना हुआ है जिसके आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। इसके असर से अगले तीन-चार दिनों तक छत्तीसगढ़ सहित पूरे उत्तर भारत और बिहार, झारखण्ड पर भी व्यापक असर दिखेगा। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग के सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा और मेघ गर्जन के साथ ओले पड़ने की संभावना है। सरगुजा संभाग पर इसका असर ज्यादा रहेगा। लगातार मौसम के बिगड़ते मिजाज का असर रबी की फसल पर देखने को मिल रहा है। चना, सरसों, अरहर सहित सब्जियां बर्बाद हो रही हैं।