आलीराजपुर। विधानसभा क्षेत्र में आमजनता की सुविधा के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण लगातार जारी रहेगा। सड़कों के माध्यम से गांव-गांव को जोड़ा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
यह बात ग्राम अट्ठा मेन रोड से वागदरा फलिया तक सुदूर योजना के तहत 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़क के भूमिपूजन के दौरान विधायक मुके श पटेल ने कही। इस दौरान पटेल ने गांव के प्रमुख लोगों से सड़क का भूमिपूजन विधि विधान से करवाया। उन्होंने बताया कि ये सड़क 8 मीटर चाडी और 1200 मीटर लंबी होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र टवली, विक्रमसिंह भाटिया, हरदास भाई, मोहन भाई, नानजी सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।