बतौली । बतौली के शिक्षक के असामयिक निधन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में उनकी पत्नी को अनुग्रह राशि बतौर पचास हजार रुपये प्रदान किए हैं। गौरतलब है कि पवन कुमार गुप्ता का निधन मंगलवार को हो गया था। पिछले दिनों वे परिवार सहित पूरी गए थे। वहां से लौटने के बाद डायलिसिस कराने के लिए अंबिकापुर की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर वे गंभीर होते चले गए और उनका देहावसान हो गया। उनकी मौत से बतौली क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। पवन कुमार गुप्ता आदर्श शिक्षक के रूप में बतौली क्षेत्र में जाने जाते थे। उनके निधन के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी आइपी गुप्ता ने सीईओ सूरज गुप्ता और बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर की उपस्थिति में दिवंगत शिक्षक की पत्नी श्रीमती शशि कला गुप्ता को अनुग्रह राशि बतौर पचास हजार रुपये प्रदान किया है।
शिक्षक के निधन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी अनुग्रह राशि