श्री नाग त्रिलोचन महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा
 

आम्बुआ। आम्बुआ कस्बे में पुलिस थाना प्रांगण में नवनिर्मित श्री नाग त्रिलोचन महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा आचार्यश्री शेषमणि पाण्डेय द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ यजमान विकास कपीश सपत्नी द्वारा कराया गया। यज्ञ हवन, पूर्णाहुति के बाद महाआरती और महाप्रसादी का वितरण हुआ। दरअसल, आंबुआ थाना प्रांगण और घरों में अक्सर नाग व नागों का जोड़ा विचरण करता है, जिन्हें कई बार पकड़ कर जंगल में छुड़वाया गया, मगर उसने आने-जाने का क्रम जारी रहा। इसके बाद यहां पदस्थ थाना प्रभारी कपीश ने जनसहयोग से एक छोटे मंदिर का निर्माण कराया, जिसमें 19 से 21 फरवरी तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित कि या गया। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यज्ञ हवन अभिषेक के साथ शिव परिवार और एक विशाल नागमूर्ति की पूर्ण विधि-विधान के साथ आचार्य शेषमणि पांडे ने यजमान और उनकी पत्नी भारती कपीश से प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण कराई। महाआरती के बाद भंडारे में महाप्रसादी के रूप में फरियाली खिचड़ी का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण कि या। प्राण-प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय आयोजन में पुलिस कर्मियों चौकीदारों ग्राम के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में आम्बुआ, बोरझाड़ सहित झाबुआ जिले से थांदला पेटलावद के अलावा रतलाम आदि स्थानों से श्रद्धालु तथा यजमान परिवार के लोग उपस्थित रहे।