श्री सर्वेश्वर मंदिर से बाबा ईश्वर मंदिर तक भक्तों ने पैदल यात्रा की

आलीराजपुर । जिला मुख्यालय से 22 कि मी दूर स्थित पांडव कालीन बाबा ईश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ पैदल यात्रा की। असाड़ा राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम सेठ राठौर व शिव भजन मंडल अध्यक्ष उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि समाज के सदस्यों ने सुबह 6 बजे से सर्वेश्वर महादेव मंदिर से प्रस्थान कर शिव मंदिर बड़दला में अल्प विश्राम कि या। पश्चात दोपहर 1 बजे बाबा ईश्वर झिंझणी (सोरवा) पहुंचे। जत्थे में गजेंद्रसिंह राठौर, ओम सेठ राठौर, हेमंतसिंह सिसौदिया, नारायणसिंह वर्मा, लविंद्रसिंह चौहान, रमेशसिंह भाटी, रणजीतसिंह पंवार, आदित्य भाटी, अरविंदसिंह सोलंकी, आदि शामिल थे। बाबा ईश्वर मंदिर में शिव भजन मंडल द्वारा वाद्य यंत्रों सहित भजनों की समधुर प्रस्तुति दी गई और मांदल की थाप पर भक्त जमकर थिरके । भजन गायक अश्विनी पंवार द्वारा 'तेरा पल पल बीता जाय...', ओम सेठ द्वारा 'कैलाश के निवासी...', उमेश वर्मा कछवाहा द्वारा 'मैं तो जपूं सदा तेरो नाम, भोले नाथ दया करो...', दिनेशसिंह एस पंवार ने 'घोटा-घोटा भोले बाबा ने भंगीया...' आदि भजनों की प्रस्तुति दी। पैदल यात्रा में विधायक मुके श पटेल, दीपक दीक्षित ने सहभागिता की तो भजनों के संग में पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने भी भक्ति की धारा में संगत कर धर्म लाभ लिया। वाद्ययंत्रों पर सावंतसिंह तंवर, दीपक सिंह सिसौदिया, राजेशसिंह जे वाघेला, सुधीरसिंह भाटी, अरुणसिंह गेहलोत, ओमप्रकाश परिहार, मिश्रीलाल राठौड, कांतिलाल राठौड आदि ने संगत दी।