आम्बुआ । क्षेत्र में अपराधों में कमी, शांति व्यवस्था कायम रहने तथा नाग मंदिर की स्थापना को लेकर सुरक्षा समिति ने यहां थाना प्रभारी विकास कपीस का सपत्निक सम्मान कि या। समिति सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों में कमी आई है। विगत दिनों क्षेत्र की एक बेटी का अपहरण हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस बेटी को ढूंढा और उसे सकु शल परिवार को सौंपा। इसके साथ ही थाना परिसर में नाग मंदिर की स्थापना भी की गई है। इसे लेकर थाना प्रभारी का सम्मान कि या गया है। इस दौरान सुरक्षा समिति अध्यक्ष रामचंद्र माहेश्वरी आचार्य, शेषमणि पांडे, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, समाज सेवी रामसहाय अहिरवार, चिमन भाई बारिया, पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।
सुरक्षा समिति ने कि या थाना प्रभारी का सम्मान