वालपुर भगोरिया में विवाद से बचने को गुलाल का विक्रय नहीं

सोंडवा । जिले के ग्राम वालपुर में लगने वाला भगोरिया काफी प्रसिद्ध है। यहां इस पर्व पर आदिवासी संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिलती है। इस कारण दूरदराज से लोग यहां आते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन को व्यापक प्रबंध भी करने पड़ते हैं। आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में इस बार यह फै सला लिया गया है कि व्यापारी गुलाल का विक्रय ना करें। गुलाल लगाने को लेकर हर बार विवाद सामने आते हैं। सभी ने इस पर सहमति जताई है।


वालपुर का भगोरिया हाट इस बार 6 मार्च को लगेगा। तैयारी को लेकर अफसरों ने ग्रामीणों सहित व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें भगोरिया मेले में झूले लगाने की जगह, पार्किंग और पेयजल व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बार फड़तला फाटे पर झूले लगाने का निर्णय लिया गया। नायब तहसीलदार कु लभूषण शर्मा द्वारा सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों से सुझाव मांगे गए। सोंडवा टीआई एसएस बघेल भी बैठक में मौजूद रहे। ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया इस बार कै मरे से मेले में विभिन्न स्थलों की निगरानी की जाएगी। ग्राम के सभी प्रवेश मार्गों पर लगभग आधा कि लोमीटर पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से आने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं अतिथियों का हर बार की तरह इस बार भी साफा पहना कर स्वागत कि या जाएगा।


 

सरपंच पुत्र जयपाल खरत द्वारा भगोरिया हाट में गुलाल लगाने पर होने वाले विवादों से बचने के लिए गुलाल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव रखा गया, जिसका सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत कि या गया। सभी व्यापारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा गुलाल के वल नारियल के साथ पूजा हेतु दिया जाएगा। बाहर से आने वाले व्यापारियों द्वारा अगर गुलाल की बिक्री की गई तो उन पर कार्‌रवाई की जाएगी।


 

भगोरिया पर्व को लेकर तैयारी की जा रही है। माहौल खराब करने वालों पर सख्ती की जाएगी। उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार सुरक्षा के प्रबंध कि ए जा रहे हैं।


एसएस बघेल, टीआई सोंडवा


प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है। मेला एवं पार्किंग स्थल पर कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाएगी।


कु लभूषण शर्मा, नायब तहसीलदार सोंडवा