वधूमूल्य के कम रुपए देने पर बेटी-दामाद को पीटा

आलीराजपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मऊ में साली को छोड़ने ससुराल गए दामाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बीच-बचाव करने पर साली को भी उसके परिवार के लोगों ने पीटा। घटना करीब एक पखवाड़े पुरानी है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि वधूमूल्य कम देने पर ससुराल वालों ने दामाद को पीटा।


एएसपी बिट्टू सहगल ने बताया कि घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में हुई है। आरोपित परिवार का दामाद लखिया मजदूरी के लिए गुजरात गया था। उसकी साली भी साथ थी। वहां से वापस लौटने पर वह साली को उसके घर छोड़ने के लिए पहुंचा। ससुराल वालों ने जैसे ही उसे देखा तो रस्सी से पीटना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि समाज की परंपरा के अनुसार उसने वधूमूल्य कम दिया है। जब बीच-बचाव करने के लिए साली आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। कि सी ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया है।