व्यसन को दूर भगाएं, खुशहाली घर-घर लाएं

आलीराजपुर । व्यसन को दूर भगाएं और खुशहाली घर-घर लाएं। इस नारे के साथ गायत्री परिवार आलीराजपुर के युवा प्रकोष्ठ और जिला व्यसन मुक्ति अभियान समिति ने शिवरात्रि पर बाबा ईश्वर महादेव मंदिर झिंझणी में कार्यक्रम कि या। इस दौरान प्रोजेक्टर और फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से व्यसन से दूर रहने का संदेश दिया। 300 से अधिक लोगों ने प्रसारित वीडियो को देखा और संकल्प लिया कि व्यसन से दूरी बनाकर रखेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर व्यवस्था राघव पिता हुकमीचंद राठौड़ की ओर से की गई एवं झेतराभाई कि राड़ द्वारा कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था में सहयोग प्रदान कि या गया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ.प्रमेय रेवडिया जिला टोबेको निवारण समिति प्रमुख, कमलेशभाई राठौड़ व्यसन मुक्ति अभियान प्रमुख, युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के प्रतीक राठौर, तहसील संयोजक हेमेन्द्र चौहान, वेलकू कि राड़, ओमप्रकाश राठौर, मिश्रीलाल राठौड़, मोतीसिंह, विनोद, शैलेंद्र पिता जगरसिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।