युवक से दोस्ती की शंका, परिजन ने सरेराह काटे किशोरी के बाल

आलीराजपुर। किसी युवक से दोस्ती की शंका में घरवालों ने सरेराह किशोरी के बाल काट दिए। इस दौरान पीड़िता रोती रही पर किसी का भी दिल नहीं पसीजा। परिजन उसे जान से मारने की धमकी देते रहे। बाद में पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी के होली फलिया की है। टीआई एसएस बघेल ने बताया कि यहां की निवासी 15 वर्षीय पीड़िता के घरवालों को शक था कि उसके भंगड़िया नाम के युवक के साथ संबंध हैं और वह उससे बात करती है।


25 फरवरी को पीड़िता आलीराजपुर बस स्टैंड पहुंची थी। यहां परिजन भी पहुंच गए। उन्हें शक था की पीड़िता युवक से मिलने यहां आई है। परिजन किशोरी को पकड़कर अपने गांव ले गए और यहां बीच सड़क उसके चाचा ने कैंची से उसके बाल काट दिए।


 

बाल कट जाने के बाद चचेरे भाई ने जमीन से बाल उठाए और पीड़िता की कुर्ती में डाल दिए। गांव के लोग मूकदर्शक बन नजारा देखते रहे। इस दौरान किशोरी लगातार रोती रही और उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही।


हालांकि परिजनों का दिल नहीं पसीजा और वे उसे लगातार धमकाते रहे। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद किशोरी अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और काका सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।