बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के 103 परीक्षा केंद्रों के लिए बुधवार को राजधानी से पूरक परीक्षा के लिए 18 लाख और मुख्य परीक्षा के 18 लाख उत्तरपुस्तिका पहुंच गईं। इसका परीक्षा केंद्रों में वितरण कर दिया गया।
परीक्षा विभाग के अधिकारी इस साल उत्तरपुस्तिका को लेकर काफी चिंतित दिख रहे थे। बुधवार को उनकी चिंता खत्म हो गई। दरअसल हर बार केंद्रीय जेल बिलासपुर में उत्तरपुस्तिकाएं छपवाई जाती थी। इस बार संवाद रायपुर को ठेका दिया गया। आनन फानन में हुई इस डील के बाद खबर पहुंची थी कि चार मार्च से पहले उत्तरपुस्तिका प्रिंट हो नहीं पाएगी। जैसे तैसे परीक्षा के कुछ दिन पहले एक खेप आई। परीक्षा शुरू होते ही बुधवार को 36 लाख उत्तरपुस्तिकाएं पहुंच गई। कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा ने कहा कि उत्तरपुस्तिका की कमी जैसी कोई बात नहीं है। पर्याप्त उत्तरपुस्तिका की प्रिटिंग हो चुकी है। 14 मार्च तक की परीक्षाएं इसी से संपन्न होंगी। होली के बाद दूसरी खेप भेजी जाएगी। पूरक की उत्तरपुस्तिकाएं 30 मार्च तक पर्याप्ता हैं। मामले में जेल अधीक्षक एसके मिश्रा का कहना था कि हम हर साल उत्तरपुस्तिका छापते थे लेकिन इस बार असमर्थ हैं क्योंकि हमारे पास अतिरिक्त बजट नहीं है।
नहीं दिखी ट्राइसिकिल
परीक्षा केंद्रों में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ट्राइसिकिल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को चुनिंदा केंद्रों में भी इसकी व्यवस्था दिखी। केंद्राध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि किसी भी दिव्यांग की सीटिंग व्यवस्था ऊपरी मंजिल में नहीं की जाए। रैंप भी बनाने कहा है। गौरतलब है कि दो साल पहले यूजीसी ने भी इस पर आदेश जारी किया था।