मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात 108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि रेनू सिकरवार पत्नी दिनेश सिकरवार की डिलेवरी होनी है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पॉयलेट राधा गोस्वामी ने तुरंत एंबुलेंस को रवाना किया। एंबुलेंस डिलेवरी के लिए रेनू सिकरवार को जिला अस्पताल के लिए लेकर आ ही रही थी कि तभी गांव से करीब 6 किमी चलते ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। इस पर स्टाफ ने गाड़ी को रास्ते में रोक लिया। स्टाफ के प्रदीप सागर और राधा गोस्वामी ने रास्ते में ही महिला की नार्मल डिलेवरी करवाई। फिलहाल जधाा और बधाा दोनों सुरक्षित हैं। उपचार के लिए जधाा और बधाा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
108 एंबुलेंस में हुआ महिला का प्रसव