7 जगहों पर लगे पार्किंग नो जोन के बोर्ड

दतिया। शहर में यातायात प्रभावित नहीं हो। इसके लिए नगर पालिका की ओर से सात जगहों पर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया गया है। इसके साथ ही इन जगहों पर यदि वाहन खड़े मिलते है तो संबंधित पपर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।उल्लेखनीय है, कि शहर की मुख्य जगहों पर लोगों की ओर से अपने वाहन खड़े कर देते थे ।इस कारण मुख्य बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इसको देखते हुए नगर पालिका की ओर से शहर के कि ला चौक, विवेकानंद चौक, टाउन हॉल, पीतांबरा पीठ उत्तर द्वार, बम-बम महादेव के पास, बाल्मिक पार्क आदि जगहों पर नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए है। वहीं यदि इसके बावजूद भी यहां पर वाहन खड़े होते है। तो संबंधितों के खिलाफ 500 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।


कई जगह अब भी खड़े है वाहन


शुक्रवार को नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की ओर से यह बोर्ड लगाए गए है लेकि न इसके बावजूद भी कई जगह ऐसी है। अभी भी वाहनों को खड़ा कि या गया है। हालांकि इस संबंध में सीएमओ अमजद गनी ने बताया कि यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके बावजूद भी वाहन खड़े हो रहे है तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।