दतिया। मुख्य चिकि त्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने आमलोगों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। सही जानकारी ही इसका बचाव है। मुख्य चिकि त्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस फै मली के वायरस से सामान्य सर्दी-खांसी, तेज बुखार, गले में खरास व सांस फू लने की संभावना रहती है। इसमें मनुष्य से मनुष्य में फै लने की संभावना होती है। कोरोना वायरस के अंतर्गत गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित मरीज जिसे खांसी व बुखार की तकलीफ रही है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो रहा हो। वहीं उपरोक्त प्रभावित मरीज चीन या कोरोना वायरस से प्रभावित देश-शहर से आने पर 14 दिन के अंदर की टेन्नवल हिस्ट्री है, तभी उसे संभावित कोरोना वायरस से प्रभावित मानते हुए ट्रेवल हिस्ट्री से 28 दिन तक आईशोलेटेड रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है, कि बाजार में मेडिकल स्टोर/जनरल स्टोर व दुकानदार सैनिटारजर, मास्क व अन्य उपयोगी वस्तुओं पर अंकि त मूल्यों से ज्यादा पर न बेचें, अन्यथा उनके विरुद्व कार्रवाई की जाएगी।
आमलोग लोग कोरोना वायरस से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें