अंबिकापुर । बलरामपुर जिले के ओदारी टिकरापारा में स्थित आंगनबाड़ी का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीतांजलि पटेल ने चलगली पुलिस थाने में दी है। कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि 29 फरवरी की रात आगंनबाड़ी का ताला तोड़कर इंडेन गैस सिलेंडर, 45 किलो चावल व एक चिमटा को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। एक मार्च को सत्यनारायण पिता देवकुमार की वाड्रफनगर से वापस आते समय शाम लगभग पांच बजे आंगनबाड़ी केंद्र पर नजर पड़ी तो खुला था। संदेह होने पर करीब गया तो दरवाजे का ताला टूटा हआ था। इसकी जानकारी वह कार्यकर्ता को फोन पर दी। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि गैस टंकी व चावल चोरी हुआ है। चोरी गए सामानों की कीमत दो हजार 950 रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380, 457 का मामला दर्ज किया है।
आंगनबाड़ी का ताला तोड़ गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों की चोरी