अचानक बदला मौसम, सुबह निकली धूप और दोपहर में हुई बारिश

दतिया। मौसम ने शुक्रवार को एक बार फिर करवट बदली। दोपहर में आसमान में अचानक घिर आए बादलों ने शहर में बूंदाबांदी की। वहीं ग्रामीण अंचल में तेज आंधी व गरज चमक के साथ बारिश हुई। मौसम के बदलाव ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। इन दिनों खेतों में सरसों, मटर, चना, गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। अगर मौसम का यही हाल रहा तो फसल को नुकसान हो सकता है। शुक्रवार को तेज धूप निकली । दोपहर 2 बजे तक आसमान में चमक रहे सूर्यदेव अचानक बादलों से घिरने लगे और शहर में कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। वहीं ग्रामीण अंचल में तेज बारिश होने की खबर है। इंदरगढ़, थरेट, सेंथरी, जौनिया, पचोखरा आदि क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।


बारिश से किसान चिंता में


 

अचानक हुई बारिश ने अंचल के किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश तो ठीक है लेकिन अगर दो तीन दिन मौसम का यही हाल रहा तो फसल को नुकसान हो सकता है। पहले हो चुकी तेज बारिश और ओलावृष्टि किसानों को वैसे ही नुकसान पहुंचा चुकी है। एक बार फिर मौसम बदलने से किसान के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई है। इन दिनों खेतों में चना, मसूर, सरसो, मटर आदि फसलें पकी खड़ी है। कुछ जगह फसल खेत में कटी पड़ी है। इन फसलों को बारिश से नुकसान हो सकता है।


 

गरज चमक के साथ बरसे बादल


शुक्रवार को दोपहर तक साफ नजर आ रहा मौसम बिगड़ने लगा और बादल छा गए। भांडेर क्षेत्र के इमलिया, बीकर, पैंता, पंडोखर, सालौन बी, धौढ़, रामनेर, राखरा, सोहन, चांदनी क़ुरगांव, सोजना खिरिया आदि जगह शाम 5 बजे से तेज हवा के साथ बारिश हुई। यह बारिश सरसो और मटर की फसल के लिए नुकसानदायक बताई गई है।