उनाव । दुरसड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर पैंता रोड बीकर से अवैध हथियार समेत युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित पवन कुमार शर्मा पुजारी पुत्र नाथूराम निवासी बीकर मोटर साइकिल लिए हथियार समेत वारदात की नियत से घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व 5 कारतूस बरामद किए। आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह चौहान, हुकुम सिंह, अनुरुद्ध सिंह, भगवान सिंह, अरविन्द सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रभूदयाल की भूमिका रही।
अवैध हथियार सहित पकड़ा आरोपित