दतिया। वित्तीय वर्ष 20-21 के लिए भांग एवं भांग घोंटा दतिया की दुकान की नीलामी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला आबकारी कार्यालय दतिया से 18 मार्च से 23 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे तक टेण्डर प्रपत्र क्रय कर इसी कार्यालय में इसी तिथि को दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकें गे, जिन्हें संध्या 4 बजे खोला जाएगा।