खूजा । पंडोखर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ गांव के युवक ने रास्ते रोककर छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के विरोध करने पर युवक ने गाली गलौज किया। घटना बुधवार सुबह की बताई जाती है। छात्रा की मां घर से बाहर गई थी। इसलिए रिपोर्ट दो दिन बाद हो सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा 18 मार्च को भांडेर जाने के लिए अपने घर से निकली थी । वहीं गांव के रास्ते से पैदल समथर तिराहा बस स्टैंड पर जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही लला उर्फ पहलवान पाल पुत्र राजबहादुर 35 उसे राधे पाल के खेत के पास मिल गया। रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए छेड़छाड़ कर दी । छात्रा की मां समथर गई थी । जब दूसरे दिन वह वापस लौट कर आई तब छात्रा ने सारी घटना उसे बताई। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
छात्रा से की छेड़खानी, आरोपी गिरपतार