अंबिकापुर / नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो कद्दावर मंत्रियों के सरगुजा जिले को बजट में कुछ भी नहीं मिला है। खासकर अंबिकापुर नगर निगम जो संभाग का सबसे बड़ा नगरीय निकाय है इसके लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है। नगरीय क्षेत्रों को बजट में उपेक्षित किया गया है। कुछ योजनाओं की शुरुआत करने की बात कही गई है यह भी केन्द्र की योजनाओं के भरोसे संचालित होंगी। विडंबना ही है कि कद्दावर मंत्रियों के क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए महज काफी कम राशि का प्रावधान रखा गया है।
दो-दो कद्दावर मंत्री फिर भी कुछ नहीं-प्रबोध