दुकानों में पुलिस की दबिश, 75 अमानक साइलेंसर जब्त

बिलासपुर। बुलेट समेत अन्य बाइक के मोडिफाइड(अमानक) साइलेंसर बेचने वाली एसेसरीज की दुकानों में पुलिस ने दबिश दी। अभियान के दौरान आधा दर्जन दुकानों से 75 अमानक साइलेंसर जब्त किए गए।


सीएसपी निमेश बरैया ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ चालक बुलेट सहित अन्य स्पीड बाइक में तेज ध्वनि व मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर दूसरों को परेशान कर रहे हैं। इस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एसेसरीज दुकानों की जांच करने व अमानक साइलेंसर को जब्त करने के निर्देश दिए। इस पर बुधवार की शाम टीम ने शहर के आधा दर्जन दुकानों व गोदामों में दबिश दी। इस दौरान रॉयल मोटर्स के संचालक प्रीतम अडवानी के यहां से 16 अमानक साइलेंसर, आशा एक्सेसरीज के संचालक विकास शर्मा की दुकान से 59 अमानक साइलेंसर जब्त किए गए। इसके साथ ही टीम ने जेपी ऑटो सेंटर के संचालक पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस अफसरों ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सड़कों पर भी पुलिस तेज ध्वनि वाले साइलेंसर लगाकर घूमने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई में तारबाहर टीआइ सुरेन्द्र स्वर्णकार, सिविल लाइन टीआइ परिवेश तिवारी, सिरगिट्टी टीआइ यूएन शांत कुमार सहित अन्य शामिल थे।