अंबिकापुर । गांधीनगर निवासी पूर्णिमा दास का चार्ज में लगा मोबाइल फोन अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। घटना ग्राम हर्राटिकरा की है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह हर्राटिकरा में रहने वाले मामा ससुर के यहां लड़की के शादी का निमंत्रण मिलने पर 15 फरवरी को गई थी। 27 फरवरी को शाम करीब पांच बजे एक कमरे के अंदर मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी को चार्ज मे लगाई थी। कुछ देर बाद आई तो मोबाइल फोन नहीं था। इसकी जानकारी रिश्तेदारों को देने के साथ काफी पता-तलाश की लेकिन मोबाइल नहीं मिला। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 454, 380 का मामला दर्ज कर लिया है।
घर के अंदर से चार्ज में लगा मोबाइल फोन चोरी