अंबिकापुर / भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा है कि बजट में न तो युवाओं के लिए कुछ है, न महिलाओं के लिए और न ही मजदूर किसानों के लिए। यह बजट कांग्रेस के चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में उल्लेख किए गए वादों से कोसों दूर है। गंगा जल लेकर शराब बंदी की घोषणा करने वाले अब प्रदेश में शराब की तीन नई फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं। बेरोजगार युवाओं को नौकरी तो दूर 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ते का जिक्र तक इस बजट में नही हैं। महिलाओं की सुरक्षा व उत्थान की दिशा में यह बजट कही भी खरा नही उतरता।
घोषणा पत्र से कोसो दूर है बजट- अखिलेश